Hot photo shoot of Soha Ali Khan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने फैशन मैगज़ीन माक्सिम के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है। जून संस्करण के लिए किए गए इस फोटोशूट में सोहा काफी हॉट लुक देतीं नज़र आ रहीं हैं। कवर पेज पर ब्लैक कलर के स्विम सूट में सोना का भीगा बदन बेहद आकर्षित लग रहा है।
वहीँ सोहा की ज्वैलरी भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। मैगज़ीन के कवर पेज की ये फोटो सोहा के करियर की अब तक की सबसे हॉट और बोल्ड फोटो है।
आपकों बता दें कि एक बार पहले भी जब फिल्म 'जो भी करवालो' में सोहा अली खान ने बिकनी पहनी तो उस पर खूब हंगामा मचा था। लेकिन अब इस मैगजीन के कवर पर सोहा का बेहद बोल्ड अवतार क्या रंग लाता है ये तो वक्त ही बताएगा।