मुंबई। आजकल मुंबई में पुलिस डंडे से ज्यादा केले का उपयोग कर चोरों को पकड़ने में लगी है. जो काम डंडा नहीं कर पाता है वो काम अब डंडा कर ...
मुंबई। आजकल मुंबई में पुलिस डंडे से ज्यादा केले का उपयोग कर चोरों को पकड़ने में लगी है. जो काम डंडा नहीं कर पाता है वो काम अब डंडा कर रही है. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चोर एक महिला की चेन छीन कर भाग रहा था, तभी लोगों ने उस भागते हुए चोर को पकड़ लिया. लोगों ने उसकी ताशी लेनी शुरू कर दी. चोर न जब खुद को फसता हुआ पाया तो वो चेन सीधा निगल गया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने चोर द्वारा चेन निगलने कि बात की पुष्टि के लिए उसके पेट का एक्स-रे करवाया जिसमे चेन उसके पेट में पाया गया. फिर क्या, पुलिस द्वारा चेन पेट से बाहर निकलवाने की जुगत लगायी जाने लगी और चोर के सामने केलों का अम्बार रख दिया गया. चोर को एक के बाद एक खेले खिलाये गए. करीब 4 दर्जन यानि 48 केले खाने के बाद चोर केले निकालने की स्थिति में आया और वो मल त्याग द्वारा केला पेट से बाहर निकला.
वैसे पुलिस ने कुछ दिनों पहले भी एक चोर के पेट से 60 हज़ार रूपये की चेन केले खिलाकर निकाले थे. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस के लिया केला बहुत कारगर सिद्ध हो रही है और डंडों से ज्यादा केलों का जोर इन झपटमारों पर चल रहा है.