नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों में सफलता के बाद, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि आम आदम...

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों में सफलता के बाद, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम के साथ लोकसभा चुनावों में उतरेगी। इसको लेकर रविवार तक रणनीति भी तैयार कर ली जाएगी और समितियों का भी गठन कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने बताया कि आम आदमी पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को तैयार है।
ये सब देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ये तय किया है कि पार्टी लोकसभा चुनाव लुड़ेगी, ज़्यादातर राज्यों में लड़ेगी, ज़्यादातर सीटों पर लड़ेगी। कितनी सीटों पर लड़ना है, उसके लिए राज्यों की कार्यकारिणी से बात कर के तय किया जाएगा।– प्रशांत भूषण, नेता, आम आदमी पार्टी
प्रशांत भूषण ने दावा किया कि दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद देश भर में लोगों को आम आदमी पार्टी में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक आंदोलन है जिससे लोग जुड़ना चाहते हैं और इसी वजह से पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है।
आजकल दिल्ली के चुनाव के बाद जो राजनीतिक स्थिति है, उस पर बात हुई जिसमें राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और समीक्षा करने के बाद ये समझ में आया कि पूरे देश में एक बहुत बड़ी ऊर्जा उत्पन्न हुई है और एक बड़ी आशा लोगों के दिलों में जागी है और पूरे देश में बहुत सारे लोग जो हताश थे, जिनको ये लगने लगा था कि इस भ्रष्ट राजनीति का कोई विकल्प नहीं है, इससे निकला ही नहीं जा सकता, उनको आज ये लग रहा है कि एक ऐसा विकल्प पैदा हुआ है जो कि सिर्फ एक स्वच्छ ईमानदार सरकार ही नहीं बल्कि एक वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत कर सकता है।– प्रशांत भूषण, नेता, आम आदमी पार्टी
वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनावों की ज़िम्मेदारी को संभाल रहे संजय सिंह ने कहा कि बैठक में राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक देश भर में आप की लहर है और पार्टी एक महीने में तमाम तरह की प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए, लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों का चयन कर लेगी।
आज जो चर्चा हुई उसमें ये तय हुआ है कि आनेवाले 1 महीने में कई बैठकें होंगी जिसमें जो नामांकन के फॉर्म आ रहे हैं उनकी जांच कर के तय किया जाएगा कि हमें किन सीटों पर अच्छे उम्मीदवार मिल रहे हैं और कहां से चुनाव लड़ सकते हैं। - संजय सिंह, नेता, आम आदमी पार्टी
संजय ने ये भी बताया कि लोकसभा उम्मीदवारी के लिए जो नामांकन आ रहे हैं, उसकी जांच होगी और जांच के बाद ही तय होगा कि कौन उम्मीदवार किस सीट से खड़ा होगा।
उम्मीदवारों के चुनाव में जो पहले से नीतियां हैं उसको ही ध्यान में रखा जाएगा। किसी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड होने पर उन्हें तवज्जो नहीं दी जाएगी, ज़िले और राज्य के स्तर पर उनकी जांच होगी, स्क्रीनिंग होने के बाद PAC निर्णय लेगी कि कौन कहां से उम्मीदवार होगा। - संजय सिंह, नेता, आम आदमी पार्टी
संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना ली जाएगा और साथ ही राज्य स्तर पर इसे लेकर समितियों का भी गठन कर दिया जाएगा जिसमें घोषणा पत्र तैयार करने की समिति, चुनाव अभियान समिति और उम्मीदवारों के चयन की समिति शामिल होगी।