Modi angry on ministers

प्रधानमंत्री की नाराजगी इन मंत्रियों से कई बातों पर थी, जिनमे इनके मंत्रालय को कवर करने वाले पत्राकरों को इन मंत्रियों द्वारा दिया गया तोहफा भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है. दरअसल इन मंत्रियों ने अपने मंत्रालय को कवर करने वाले कई मीडियकर्मियों को तोहफे दे कर धन्यवाद दिया था. जिससे नरेंद्र मोदी काफी नाराज़ थे. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मीटिंग में मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को इस तरह के तोहफे ना बांटने की साफ़ हिदायत दी है. उन्होंने साफ़ शब्दों में मंत्रियों से कहा है की इसतरह के तोहफे बांटने से सर्वदा बचें।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट मीटिंग में अपने करीबी मंत्री पर बरस कर बाँकी मंत्रियों को ये सन्देश देना चाहते थे कि चाहे कोई कितना भी करीबी हो बख्शा किसी को नहीं जाएगा। वैसे सूत्रों से प्राप्त प्रधानमंत्री की नाराज़गी लिस्ट में आने वाले मंत्री है...
डॉ. हर्षवर्धन
धर्मेन्द्र प्रधान
संतोष गंगवार
हरसिमरत कौर बादल
मेनका गांधी
राधामोहन सिंह
नज़मा हेपतुल्ला
राव इंद्रजीत सिंह
श्रीपद नाइक
उमा भारती
वी. के. सिंह
अनंत गीते
अनंत कुमार
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें