फ़िल्म गुंडे का पहला गाना सामने आ चुका है और ख़बर ज़ोन आपके सामने इसे बिना देरी किये पेश कर रहा है। फ़िल्म बिक्रम और बाला नाम के दो दोस्त ...
फ़िल्म गुंडे का पहला गाना सामने आ चुका है और ख़बर ज़ोन आपके सामने इसे बिना देरी किये पेश कर रहा है। फ़िल्म बिक्रम और बाला नाम के दो दोस्त हैं। इन्हीं दोस्तों पर टिकी है पूरी कहानी और इन्हीं को लेकर फ़िल्माए गये गाने जश्न-ए-इश्क़ को सबसे पहले लॉन्च किया गया है। ये गाना उन दो नौजवानों की ज़िंदगी और दोस्ती के जश्न को दिखाता है जो गुंडे के नाम से जाने जाना चाहते हैं।
दुनिया के जानने से पहले उन्होंने एक दूसरे को जाना। ऐसा उनका बंधन है, ऐसी उनकी दोस्ती। बिक्रम और बाला के लिए दोस्ती ही ज़िंदगी है। सुनिये दोस्ती और जि़ंदगी के रंग लिये इस गाने को।
Directed by Ali Abbas Zafar and Produced by Aditya Chopra, the film stars Ranveer Singh & Arjun Kapoor, as Bikram and Bala, along with Priyanka Chopra and Irrfan Khan, in lead roles.