shinde shielded dawood man didnt allow police to grill him

सोमवार को उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले टेलिकॉम घोटाले के मुलजिम शाहिद बलवा से पूछताछ करने से शिंदे ने दिल्ली पुलिस को रोका था। सिंह ने कहा कि दुबारा जब बलवा से पूछताछ की कोशिश की गई तो शिंदे ने तब भी पुलिस को मना कर दिया था। पूर्व गृह सचिव ने दिल्ली पुलिस में एसएचओ की तैनाती में गृह मंत्री के दखल और रुपयों के लेन-देन का आरोप भी लगाया। सिंह के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर नीरज कुमार ने उन्हें इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इंस्पेक्टरों को एसएचओ बनाने के लिए गृह मंत्री के दफ्तर से उन्हें पर्चियां भेजी जाती हैं।
नीरज कुमार ने सिंह को पर्चियां भी दिखाई थीं। इन पर्चियों पर किन्हीं खास पुलिस इंस्पेक्टरों के लिए थाने भी बताए गए थे। आर.के. सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकारी भी मिली थी कि एसएचओ की तैनाती कराने के लिए गृह मंत्री के दफ्तर में दो-तीन आदमी खास तौर पर सक्रिय थे। सिंह के मुताबिक, उन्होंने यह भी सुना था कि एसएचओ की तैनाती कराने के लिए रुपये भी लिए जा रहे थे। खैर जब इस तरह के लोग जब राजनीति में आयेंगे, खासकर विपक्षी दलों में तो ऐसी बातें सामने आएंगी ही। लेकिन बड़ी बात तब होगी जब इनकी बातों पर यकीन करके जनता इनके कहने पर वोट दे।