Hot look of TV actress
मुंबई। टीवी चैनलों पर हर रोज हम सीरियल की आदर्श बहुओं को देखते हैं, जिसके रंग रूप और उसके आदर्श की कॉपी हर घर की महिलाएं करना चाहती हैं। लेकिन हर एक एक्ट्रेस की एक अलग इमेज़ बन जाती है, दर्शकों के बीच उनके किरदार के मुताविक। कभी-कभी तो ऐसे भी किस्से सामने आए हैं जिसमें दर्शक इन्हें इनके किरदारों के बाहर देखना पसंद ही नहीं करते और केवल इस कारण से स्थिति अनियंत्रित भी हो जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, वर्षों पहले दूरदर्शन पर आने वाला रामानन्द सागर का 'रामायण', जिसमे लोगों ने अरुण गोविल दीपिका को राम और सीता इमेज़ में कैद कर दिया था। उस वक़्त कई जगह उनकी पूजा भी शुरू हो गयी थी और कभी दीपिका या अरुण गोविल आम लोगों को वेस्टर्न कपड़ों में दिख जाते थे तो ये पथराव तक करने पर उतारू हो जाते थे। इसका दूसरा सबसे बड़ा उदाहरण है केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी। स्मृति ईरानी आज कहीं भी चली जाएगी लेकिन 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' के परिचय से वो कभी बाहर नहीं आ सकती। लेकिन आज हम इस इमेज़ को यहाँ तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और कभी किसी ने इन आदर्शों बहुओं के हॉट अवतार के बारे में सोचा भी नहीं होगा। इसलिए आइए आज हम इन टीवी की बहुओं के हॉट अवतार आपको दिखाते हैं।
1. आशका गरोड़िया: 'कुसुम' और 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे सीरियल में नाम कमाने के बाद आज कल ये 'भारत के वीर पुत्र... महाराणा प्रताप' में प्रताप की माँ के किरदार में हैं. इस किरदार के मुताविक इन तस्वीरों में काफी बोल्ड नज़र आ रही है आशका।
2. उर्वशी ढोलकिया: कोमलिका के नाम से प्रसिद्द नेगेटिव शेड वाली बहु को आज सीरियल की दुनिया में कौन नहीं पहचानता है। 'कभी सौतन, कभी सहेली' और 'कसौटी ज़िन्दगी की' जैसे दर्ज़नों सीरियल में काम करने के बाद उर्वशी अब किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है।
3. अनिता हस्सनंदनी: जो नताशा नाम से भी जानी जातीं हैं। जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि उन्हें बालाजी टेलिफिल्म्स के "काव्यांजलि" के अंजलि नंदा नामक किरदार से मिली। हस्सनंदनी ने अपने कैरियर की शुरुवात बालाजी टेलीफिल्म्स के "कभी सौतन कभी सहेली" नामक धारावाहिक से की। लेकिन आपने अनीता को इस बोल्ड अवतार में कभी नहीं देखा होगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
4. संगीता घोष: पम्मी के नाम से प्रसिद्धि हासिल करने वाली संगीता घोष को 'देश में निकला होगा चाँद' में काम करने के बाद हर घर में पहचाना जाने लगा। आजकल सोनी टीवी पर आ रहे 'कहता है दिल, जी ले ज़रा' में साँची का किरदार निभा रही है। इसमें ये अपने से काम उम्र के नौजवान के साथ इश्क़ फरमाती हुई नज़र आ रही हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
5. मुनमुन दत्ता: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबिता जी आप लोगों को बखूबी याद होगा जिसे जेठा भाई मन ही मन चाहते हैं। लेकिन बबिता जी के इस बोल्ड अवतार को शायद जेठा भाई ने भी अब तक नहीं देखा होगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------
6. ऐश्वर्या शखूजा: 'सास बिना ससुराल' की टोस्टी को घर घर में लोग पहचानते हैं। इस धारावाहिक में कुछ कुंवारे भाइयों के बीच सबसे छोटे भाई की एक सुन्दर, सुशील भारतीय परिधान में लिपटी बहु टोस्टी का आपको बोल्ड अवतार दिखाते हैं।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
7. मंदिरा बेदी: दूरदर्शन से 'शान्ति' नामक धारावाहिक से अपनी पहचान बनाने वाली मंदिरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय चुकी मंदिरा का देखिए हॉट लुक।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
8. करिश्मा तन्ना: 'क्यूंकि सास भी कभी बहु थी' और 'कुसुम' जैसे पॉपुलर सीरियल की बहु करिश्मा तन्ना का देखिये बोल्ड अवतार।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
9. शमा सिकंदर: सब टीवी के सीरियल 'बालवीर' भयंकर परी को आपने ज़रूर देखा होगा। लेकिन भयंकर परी का ग्लैमरस अवतार हम आपको दिखा रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
10. कृतिका कामरा: 'कुछ तो लोग कहेंगे' की डॉ. निधि को आज कौन नहीं जानता है, जो अपने से कुछ ज्यादा बड़े उम्र का जीवन साथी चुनती है। वैसे कृतिका कई धारावाहिकों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है। लेकिन डॉ. निधि का ये ग्लैमरस रूप के पहले कभी नहीं देखा होगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
11. सारा खान: कई सीरियलों में काम कर नाम कमाने के बाद सारा खान के एंट्री 'बिग बॉस' सीजन 4 में हुआ था। बिग बॉस में सारा का ऑन एयर शादी का मामला ज़बरदस्त तूल पकड़ा था लेकिन बाद में बिग बॉस में हुई सारा की शादी का तलाक़ भी हो गया था।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
12. अंकिता शर्मा: दूरदर्शन 'क्यूंकि जीना इसी है' और ज़ी टीवी के 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से एक्टिंग करियर का आगाज़ करने वाली अंकिता मूलतः दिल्ली की रहने वाली है। 'अमृत मंथन' और 'रंग रसिया' जैसे दर्ज़नों सीरियल में काम कर चुकी अंकिता का ये हॉट अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
13. आम्रपाली गुप्ता: 'क़ुबूल है' की तनवीर के नाम से प्रसिद्द आम्रपाली जिसे अब तक लोग हिज़ाब में या सलवार सूट के साथ ढंके हुए सिर में देखा होगा उसी तनबीर यानि आम्रपाली गुप्ता बोल्ड रूप हम आपको दिखाते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
14. डिम्पी गांगुली: कई बंगाली फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुकी डिम्पी ने कुछ बंगाली सीरियल में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है। उसके बाद डिम्पी गांगुली 'राहुल दुल्हनियाँ ले जाएगा' नाम के एक रियलिटी शो जीत कर वो राहुल महाजन की दुल्हन बन गयी और उसके बाद सहारा वन के सीरियल 'कहानी चन्द्रकांता की' में नागिन का किरदार निभा चुकी है। अब आप भी देखिये उस सीरियल के नागिन का हॉट अवतार।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
15. राजश्री ठाकुर: 'सात फेरे- सलोनी का सफ़र' से छोटे परदे पर अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली राजश्री इसके पहले मराठी न्यूज़ रीडर थी. छोटे परदे पर अपनी शुरुआत करने के पहले इन्होने एक इंडो-फ्रेंच फिल्म में भी काम किया था. आज कल सोनी पर आने वाले ऐतिहासिक धारावाहिक 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में प्रताप की माँ जयवंता बाई के किरदार में है.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
16. दिव्यलक्ष्मी: 'सज्जा बाई' के नाम से 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में महाराजा उदय सिंह के तीसरी पत्नी के किरदार में है. ज़िंदादिल दिव्यलक्ष्मी इसके पहले कई हास्य धारावाहिक में काम कर चुकी है. लेकिन इनका ये हॉट अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें