Shivpal said to CM, suspend your minister
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान में एक और विकेट गिरा दिया गया है. हर दिन खेल भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से भी जायदा दिलचस्प होता जा रहा है. आज सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंत्री पवन पाण्डेय को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन पर आरोप है कि पवन पाण्डेय ने पार्टी के एमएलसी आशु मालिक के साथ दुर्व्यवहार किया और मार-पीट की.
गौरतलब हो कि आशु मालिक ने कुछ दिनों पहले ही प्रेस के सामने ये बयान दिया था कि मुख्यमंत्री आवास में मंत्री पवन पाण्डेय ने उनकी पिटाई की थी. वहां पवन पाण्डेय ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि "ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री आवास में इतनी सुरक्षा होती है कोई ऐसी हरकत कैसे कर सकता है." इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री ने इसका खंडन भी किया है. साथ ही पवन पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव में अभी भी अपनी पूरी आस्था जताई है.
इधर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पवन पाण्डेय को पार्टी से बर्खास्त कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखकर मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने कि अपील की है. अब देखना है कि अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की अपील पर कैसा कदम उठाते हैं. दोनों तरफ शह-मात का खेल ज़ोरों पर चल रहा है. प्रतिदिन ऐसा लगता है अब सब थमेगा लेकिन फिर कुछ नयी खबर पार्टी कार्यालय से बाहर निकलती.
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें