Bombay High Court grants bail to Rhea Chakraborty, no bail for Showik
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। रिया के साथ साथ दो और आरोपियों को जमानत दी गई है, लेकिन उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को अब भी जमानत नहीं मिली है। साथ अब्दुल बासित परिहार भी फिलहाल जेल के अंदर ही रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया।
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही एनसीबी (NCB) ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया को लगभग एक महीने बाद कोर्ट से जमानत मिली है। रिया के साथ सुशांत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जामानत दे दी गई है। रिया के जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती और कथित ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार को बेल नहीं दी।