Diwali 2020: NGT firecracker ban impact in market, lucknow Bakshi Ka Talab market is not selling firecrackers.
लखनऊ/ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन: बक्शी का तालाब बाजार में दिवाली (Diwali 2020) के मद्देनजर दुकानें सज गई हैं, पर ग्राहकों का टोटा है। गणेश-लक्ष्मी, दिया-दीपक और मिट्टी के खिलौनें आदि की दुकानों पर ग्राहकों की कमी दिख रही है। एनजीटी (NGT) ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके चलते सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री ही हो सकती है, प्रतिबंध लगने से पटाखों की दुकानें नहीं लगी है।
दिवाली (Diwali 2020) पर कम बिक्री का डर दुकानदारों में बना हुआ है, दुकानदारों के मुताबिक लॉकडाउन के चलते नया माल उतना नहीं बनाया गया जितना पहले बनाया जाता था। सामान पहले से महंगा मिल रहा है तो हम लोगों को भी महंगा बेचना पड़ता है। दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन और महंगाई ने कमर तोड़ दी है, किसी तरह से कमा खा रहे हैं। दुकानदार मनोज बताते हैं कि लॉकडाउन के चलते लोगों में आर्थिक तंगी हो गई है, सामान महंगा है रेट सुनकर ग्राहक चले जा रहे हैं, लोगों के पास नकदी की कमी है, सरकार को महंगाई को कम करना चाहिए।
दुकानदार धीरज ने बताया कि महंगा का असर मार्केट में है, ग्राहकों की आस में दुकान लगाई है कि बिक्री ठीक ठाक हो जाए। बाजार में ग्राहकों की कमी के चलते बिक्री थोड़ी डाउन चल रही है। दुकानदार अनूप कुमार ने बताया कि मूर्ति तो महंगी है पर पूजा तो होनी है, हम लोग इस बार कम मुनाफा कमा पाएंगे क्योंकि सभी के पास पैसे की कमी है। लोगों में कोरोना का डर भी है पर निकलना भी जरूरी है।
बाजार में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए दुकानें सज गई हैं और दुकानदार तैयार हो गए हैं, उनको दिवाली के त्यौहार से बड़ी आस है कि ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो जाए। लॉकडाउन और महंगाई का असर बाजार में देखने को मिल रहा है, दिवाली के कुछ दिन ही बचे हैं पर रौनक उतनी नहीं दिख रही है।