नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार है और सरकार बनाने के संकेतों के साथ ही AAP के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है...

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार है और सरकार बनाने के संकेतों के साथ ही AAP के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिजली कंपनियों का ऑडिट कराना और जनलोकपाल बिल पास करना नई सरकार की प्राथमिकताओं में होगा। हालांकि अभी आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर सरकार बनाने के फ़ैसले पर मुहर नहीं लगाई है और कहा है कि दिल्ली में जनमत संग्रह पूरा होने के बाद ही इस पर फ़ैसला लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात तक इसका ऐलान हो जाएगा।
सरकार बनाने के संकेतों के साथ अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि हम बीजेपी और कांग्रेस से बेहतर काम कर के दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि, “दूसरी पार्टियां हमें चैलेंज करना बंद करें। ये वही लोग हैं जो कहते थे कि हमें उम्मीदवार नहीं मिलेंगे, हम चुनाव में जीत नहीं पाएंगे। और हम 28 सीट लेकर आए। अब हम उनसे अच्छी सरकार चलाकर दिखाएंगे।”
सरकार चलाकर दिखाएंगे, इनसे अच्छी चलाकर दिखाएंगे और ठोक-बजाकर चलाकर दिखाएंगे।– अरविंद केजरीवाल, संयोजक, आम आदमी पार्टी
उन्होंने कहा कि मुख्य पार्टियों को आम आदमी की ताक़त का अंदाज़ा नहीं है, सरकार चलाना कोई चांद पर जाना नहीं है, हम उनसे बेहतर सरकार चलाएंगे। जनमत संग्रह के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमें दोनों तरह के सुझाव मिल रहे हैं कुछ लोग कहते हैं कि राजनीति से दूर रहना चाहिए और कुछ चाहते हैं कि हम सरकार बनाएं। हम जनता की राय के हिसाब से ही फ़ैसला करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाए तो सरकार बनाने की कोई वजह नज़र नहीं आती।
अपने वादों के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि, “बिजली कंपनियों के ऑडिट और हर घर को 700 लीटर पानी देना व्यवहारिक है और इसे हमने बेहद सावधानी से तैयार किया है। ये कोई हवाबाज़ी नहीं है। यह हमारी प्राथमिकता है और हम अपने वादों को पूरा करके दिखाएंगे।”
कांग्रेस के समर्थन पर केजरीवाल का कहना था कि हम अगर कोई बिल लाते हैं और पार्टियां सपोर्ट नहीं करती तो वो ख़ुद जनता के सामने एक्सपोज़ हो जाएंगी। जनता सब समझती है।