Yediyurappa is back in BJP

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी केजेपी का बीजेपी में विलय की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही येदियुरप्पा ने औपचारिक तौर पर बीजेपी में वापसी कर ली है।
पहले ही की थी वापसी की घोषणा
महीनों की अटकलबाजी को खत्म करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि वो बीजेपी में लौटेंगे, जिसे उन्होंने साल भर पहले अपनी अलग पार्टी बनाने के लिए छोड़ दिया था। येदियुरप्पा ने कहा था, ‘‘मैं नये साल के पहले हफ्ते में खुशखबरी दूंगा। मैं जानता हूं कि मेरी गैरहाजिरी से पार्टी को नुकसान पहुंचा। मैं न सिर्फ अपनी मूल पार्टी में लौटूंगा बल्कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके हाथ मजबूत करने को लेकर समूचे राज्य का दौरा करूंगा।’’
क्यों छोड़ी थी बीजेपी?
येदियुरप्पा ने जुलाई 2011 में खनन मामले में रिश्वत के आरोपों को लेकर भाजपा के दबाव में आकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा भी छोड़ दी और अपनी अलग पार्टी बनाई।