azaruddin will fight election from mumbai
मुम्बई। मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को इस बार मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए तैयार करवाया जा रहा है। खबरजोन के सूत्रों के मुताविक प्रिया दत्त के सीट से इसबार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद अज़हरुद्दीन चुनाव लड़ेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण इस मामले में दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने अजहर से मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है।
दरअसल पिछले मंगलवार को यहां कांग्रेस पार्टी की रैली हुई थी जिसमें अजहर की मौजूदगी ने यहाँ ये चर्चाएं गर्म कर दी है। इस रैली में एक और खास बात हुई कि उस दिन वर्तमान कांग्रेस सांसद प्रिया दत्ता वहाँ मौजूद नहीं थीं। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की अजहर को यहां से लड़ाने की इच्छा की खबर प्रिया के पास पहले ही पहुंच चुकी थी। सूत्रों के अनुसार यदि ऐसा हुआ तो इस बार प्रिया को यहां से टिकट नहीं मिलेगा।

हालांकि इस बारे में न कांग्रेस और न अजहर की तरफ से कोई बयान आया है। अजहर 2009 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और उसी साल हुए लोकसभा चुनावों में वह उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से जीत कर संसद में पहुंचे थे। जैसा कि खबरजोन ने पहले ही बताया था कि भाजपा इसी सीट से फ़िल्म अभिनेता नाना पाटेकर को लड़ाना चाह रही है। लेकिन नाना के तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। अगर कांग्रेस से अज़हरुद्दीन और भाजपा से नाना पाटेकर चुनाव लड़ेंगे तो यहाँ की लड़ाई ज़रूर दिलचस्प हो जाएगी।