husband of gujrat minister will join aap

खबरज़ोन के सूत्रों के मुताविक मफतभाई पटेल की मुलाक़ात 'आप' के गुजरात संयोजक से हो चुकी है। पटेल के अनुसार "संभवतः सोमवार को मैं अपने साथ करीब 50 प्रोफेसरों और शिक्षाविदों के साथ 'आप' में शामिल होउंगा। लेकिन पहले मैं पार्टी में शामिल होने वाले मित्रों से बात करूँगा फिर शामिल होने की पक्की तारीख बताऊंगा। परन्तु ये बात तो तय है कि मैं अपने मित्रों के साथ 'आप' में शामिल हो रहा हूँ। क्यूंकि सिर्फ यही एक पार्टी है जो राजनीति को साफ़ करने का माद्दा रखती है." उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो और उनके मित्र चुनाव लड़ने के लिए 'आप' में शामिल नहीं हो रहे हैं बल्कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी है।