shatrughan sinha become aap fan

कल पटना में बिहारी बाबू ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास और प्रशांत भूषण की तारीफ करते हुए जीरो से हीरो बनने की उनकी कहानी को अन्य दलों के लिए आंख खोलने वाली सफलता की कहानी बताया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों पर फैसला सुनाए जाने से पूर्व उन्हें अपनी योग्याता दिखाने के लिए समुचित समय दिया जाना चाहिए।
भाजपा सांसद ने प्रधामंत्री मनमोहन सिंह द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताए जाने पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना रात में सपने देखने के समान है। अगले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा आज आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने शत्रुघ्न सिन्हा पटना आए थे।
उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त दल अपनी इमानदारी और पारदिर्शता के जरिए जिस प्रकार से जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरी, खिलाडी की तरह भावना रखते हुए उनके दल के लोग भी उससे अच्छी बातें सीखें। लगता है इसी बहाने उन्होंने भाजपा के उन नेताओं को आड़े हाथों लिया है जो केजरीवाल के हर काम की सिर्फ आलोचना करने के फिराक में रहते हैं। वैसे शत्रुघ्न सिन्हा के इस केजरी प्रेम का भाजपा पर क्या असर होगा अब ये देखना भी दिलचस्प होगा।
उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त दल अपनी इमानदारी और पारदिर्शता के जरिए जिस प्रकार से जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरी, खिलाडी की तरह भावना रखते हुए उनके दल के लोग भी उससे अच्छी बातें सीखें। लगता है इसी बहाने उन्होंने भाजपा के उन नेताओं को आड़े हाथों लिया है जो केजरीवाल के हर काम की सिर्फ आलोचना करने के फिराक में रहते हैं। वैसे शत्रुघ्न सिन्हा के इस केजरी प्रेम का भाजपा पर क्या असर होगा अब ये देखना भी दिलचस्प होगा।