सोशल मीडिया पर एक फर्ज़ी वीडियो (http://www.youtube.com/watch?v=XrY351dCTj0) प्रचारित किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वो ...
सोशल मीडिया पर एक फर्ज़ी वीडियो (http://www.youtube.com/watch?v=XrY351dCTj0) प्रचारित किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की तलाशी लेते हुए दिखाया गया है। देवयानी खोबरागड़े पर न्यूयॉर्क में वीज़ा फ्रॉड करने का आरोप है और दिसंबर में उन्हें गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद देवयानी ने आरोप लगाया था कि यूएस मार्शल्स ने उनकी कपड़े उतारकर तलाशी ली। अमेरिकी सूत्रों ने इस लीडियो को फ़र्ज़ी बताया है।

हार्फ ने बताया कि इस बारे में यूएस मार्शल्स सर्विस से इस बारे में बात की गई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले यूएस मार्शल्स नहीं हैं और ना ही तलाशी लेने का ऐसा तरीका यूएस मार्शल्स अपनाती है। हालांकि हार्फ ने माना कि उन्होंने ख़ुद ये वीडियो नहीं देखा है लेकिन दावा किया कि वो फर्ज़ी है।