aap reply to vinod binny
गाज़ियाबाद। विधायक विनोद कुमार बिन्नी के आरोपों का जवाब देते हुए गाज़ियाबाद के कौशाम्बी में आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पार्टी की ओर से जवाबों का जिम्मा संभालते हुए योगेंद्र यादव ने बिन्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि अगर बिन्नी को किसी बात का स्पष्टीकरण चाहिए था तो पार्टी के अंदर मौजूद फोरम में अपनी बात रख सकते थे।

बिन्नी को कारण बताओ नोटिस
योगेंद्र यादव ने माना कि बिन्नी की हरकत पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है और पार्टी में चर्चा के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिन्नी के हाथ में बीजेपी की स्क्रिप्ट
योगेंद्र यादव ने कहा कि बिन्नी ने जो बातें उठाई हैं उन पर लगातार पार्टी के अंदर चर्चा चल रही हैं और पार्टी मेनिफेस्टो में कही बातों से ज़रा भी इधर-उधर नहीं हुई है। हां ये जरूर है कि व्यवस्थित तौर पर काम करने में वक्त लग रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के गैरवाजिब सवाल बिन्नी ने उठाए हैं वैसे ही सदन में नेता विपक्ष हर्षवर्धन भी उठा चुके हैं, साफ है कि बिन्नी के हाथ में बीजेपी की स्क्रिप्ट है।
बिजली पानी पर किया काम
यादव ने कहा कि बिजली और पानी के बिल कम करने को लेकर हमने काम किया है। उन्होंने दावा किया कि देश के इतिहास में किसी भी पार्टी ने इतनी जल्दी इतने कारगर कदम नहीं उठाए हैं। हालांकि यादव लोगों के बकाया बिल भुगतान पर जवाब टाल गए।
पहले क्यों मना नहीं किया
यादव ने बिन्नी पर सवाल दागते हुए कहा कि बिन्नी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग कमेटी में खुद शामिल थे और अगर उस वक्त कुछ ऐसा हुआ था तो उन्होंने तब क्यों सवाल नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि अभी भी लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। अब कुमार विश्वास जैसे कार्यकर्ता अगर किसी को चैलेंज करना चाहते हैं तो इसमें बुराई क्या है?
कांग्रेस से मिलीभगत पर सफाई
केजरीवाल और संदीप दीक्षित की नजदीकी पर जवाब देते हुए यादव ने कहा कि ये कितनी अच्छी दोस्ती है कि केजरीवाल ने उनकी मां को 25 हज़ार वोटों से हराकर कुर्सी से हटा दिया। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आप और कांग्रेस में कितनी अच्छी सेटिंग है कि कुमार विश्वास अमेठी जाकर राहुल गांधी को ललकार रहे हैं।
आशुतोष ने भी दी सफाई
वरिष्ठ पत्रकार रहे आशुतोष ने बिन्नी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि इतिहास की नज़र में वो अवसरवादी हैं लेकिन वो मानते हैं कि ये देश की राजनीति को बदलने का अवसर है और ऐसे में वो इस क्रांति से जुड़ने से खुद को रोक नहीं पाए।
सफाई नहीं, सफेद झूठ- बिन्नी
आरोपों पर आम आदमी पार्टी की सफाई से बिन्नी संतुष्ट नज़र नहीं आए। उन्होंने कहा कि आप की सफाई सफेद झूठ है। उन्होंने योगेंद्र यादव पर आरोप लगाए की अपनी वाकपटुता से वो कई मुद्दों को सफाई से टाल गए। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे लेकिन पार्टी की बदलती नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे। बिन्नी ने कहा कि पार्टी की ओर से अगर कोई नोटिस आता है तो उसका जवाब दिया जाएगा।
सफाई नहीं, सफेद झूठ- बिन्नी
आरोपों पर आम आदमी पार्टी की सफाई से बिन्नी संतुष्ट नज़र नहीं आए। उन्होंने कहा कि आप की सफाई सफेद झूठ है। उन्होंने योगेंद्र यादव पर आरोप लगाए की अपनी वाकपटुता से वो कई मुद्दों को सफाई से टाल गए। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे लेकिन पार्टी की बदलती नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे। बिन्नी ने कहा कि पार्टी की ओर से अगर कोई नोटिस आता है तो उसका जवाब दिया जाएगा।