arvind kejriwal will shift delhi from kaushambi

अरविंद केजरीवाल और उनकी आईआरएस पत्नी सुनीता करीब 15 साल से गिरनार अपार्टमेंट में रह रहे हैं। उनके साथ माता-पिता और दो बच्चे भी हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार उनके दिल्ली शिफ्ट होने के कयास लगाए जा रहे थे। सीओ इंदिरापुरम रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पत्र के बाद सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। शुक्रवार को उनका सामान दिल्ली चला गया है।

वैसे दिलचस्प बात यह है कि सीएम केजरीवाल का नया फ्लैट दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के मथुरा रोड स्थित पूर्व आधिकारिक आवास से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही है। सूत्रों का कहना है केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के संपदा निदेशालय की ओर से केजरीवाल को (सी-2/23) एक ग्राउंड फ्लोर फ्लैट आवंटित किया गया है। 1,650 वर्ग फुट आकार के सी-द्वितीय श्रेणी फ्लैट आमतौर पर संयुक्त सचिव रैंक और इससे ऊपर के अधिकारियों को आवंटित किए जाते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री को वहाँ अपने पडोसी के साथ गैरेज शेयर करना पड़ेगा।
वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वे परिवार के साथ दिल्ली अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे। उधर, मुख्यमंत्री के शिफ्ट होने से कौशांबी कार्यालय के पार्टी पदाधिकारी खुश नहीं हैं।हालांकि उन्होंने इसे सभी के हित का निर्णय बताया है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें