Aftab Shivdasani ties the knot with Nin Dusanj
सूत्रों का कहना है कि आफताब और निन अपने खास दोस्तों को एक रिसेप्शन देंगे, जिसके लिए उन्होंने भारत में अलग-अलग लोकशन देखी हैं। आफताब और निन की दोस्ती काफी पुरानी थी। निन 2012 में भारत में शिफ्ट हुई थीं। इससे पहले वे हाँगकाँग में एक लग्जरी ब्रांड के लिए काम करती थीं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें