An advocate in Bihar's Sitamarhi district has filed a case against Lord Ram and his brother Laxman for renouncing his wife Sita in Ramayana.
ठाकुर चंदन सिंह नाम के वकील ने कहा कि एक धोबी ने माता सीता पर आरोप लगाया तो भगवान राम ने उनका त्याग कर दिया। जबकि लक्ष्मण ने बिना तथ्यों की जांच किये ही श्री राम की सहायता की और माता सीता का अपमान किया।
आज इस मामले पर सुनवाई है, अदालत को यह फैसला लेना है कि याचिकाकर्ता की याचिका को मंज़ूरी दी जाये या नहीं।