नई दिल्ली। फ़िल्म में डायलॉग मारनेवाले सैफ़ अली ख़ान दिल्ली में आये तो ऐसे गरमाये कि कभी दिल्ली में न आने का डायलॉग मारकर चले गये।...
नई दिल्ली। फ़िल्म में डायलॉग मारनेवाले सैफ़ अली ख़ान दिल्ली में आये तो ऐसे
गरमाये कि कभी दिल्ली में न आने का डायलॉग मारकर चले गये। वो आये तो थे दिल्ली में
अपनी फ़िल्म बुलेट राजा का प्रमोशन करने लेकिन यहां नवाब साहब को मीडिया के सामने
हाथ जोड़ना पड़ा और यहां तक कहना पड़ा कि दिल्ली में स्टार्स को आना ही नहीं
चाहिए।
“मीडिया पागल है”
रुठने पर रावण बनने का डायलॉग लेकर दिल्ली आये नवाब सैफ़ अली ख़ान जब
2.30 घंटे की देरी से मीडिया से रू-ब-रू हुये तो मीडिया ने अपना गुस्सा दिखाया और
उनसे मॉफ़ी मांगने के लिए कहा लेकिन सैफ़ शांत होने की बजाय भड़क उठे और इसे
मीडिया का पागलपन और जंगलराज तक करार दे दिया। दरअसल वो यहां चुनाव आयोग के वोटर्स
अवेरनेस प्रोग्राम में आये थे, ये एक बहाना था अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने का
लेकिन चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम में वो 2.30 घंटे लेट थे। और जब मीडिया ने देरी
के लिए उनसे सॉरी बोलने को कहा तो वो भड़क उठे।
मीडिया से धक्का मुक्की
सैफ़ का कहना था कि वो ट्रैफ़िक में फंस गये थे इसमें उनका क्या क़सूर
जो वो सॉरी बोलें। सैफ़ ने कहा कि “मेरी गलती होती तो मैं सॉरी बोल देता, मैं दो घंटे तक ट्रैफिक में फंसा रहा, इसमें मेरी क्या गलती है।” मीडिया उनकी इस बात को गले उतार भी
लेती लेकिन सैफ़ इतना भड़क गये कि उन्होंने मीडिया को बुरा भला तो कहा ही उन्होंने
दिल्ली को निशाने पर लेते हुये इसे स्टार्स के लिए मुफ़ीद नहीं होना करार दे दिया।
इतना ही नहीं बाउंसर्स को बुलाकर मीडिया के साथ बदसलूकी की गई।
धूलिया और सोनाक्षी भी रहे खामोश
ये सब हो रहा था और सैफ़ के रवैये पर फ़िल्म की
टीम में से किसी ने भी उंगली नहीं उठाई। सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, तिगमांशू
धूलिया साथ में ही थे लेकिन किसी ने एक शब्द भी नहीं बोला और प्रेस कांफ्रेंस से
उठकर चले गये।
नावब ने ख़ुद पैर पर मारी कुल्हाड़ी
सैफ़ अली ख़ान के इस ड्रामे से नुकसान और किसी
का नहीं बल्कि उन्ही का हुआ, उन्होंने सोचा था कि एक तीर से दो निशाने कर लेंगे
लेकिन न तो वो चुनाव आयोग के वोटर्स अवेरनेस कैंपने का हिस्सा बन पाये ना ही अपनी
बुलेट रैली निकालकर फ़िल्म का प्रोमोशन ही कर सके। ऊपर से आगे से गुस्से में दिल्ली
न आने का वादा कर के एक तरह से दिल्लीवालों से ही मुंह मोड़ लिया। ज़ाहिर है ये
उनकी फ़िल्म बुलेट राजा पर प्रभाव डाल सकती है।