नयी दिल्ली । एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है । वहीँ लोकसभा चुनाव की तैयारी के आह्वान पर पूरी दुनिया से ज़बरद...
नयी दिल्ली। एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। वहीँ लोकसभा चुनाव की तैयारी के आह्वान पर पूरी दुनिया से ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है और यह समर्थन डोनेशन के रूप में "आप" के डोनेशन बॉक्स में आ रहा है। ये केजरीवाल की अपार सफलता का द्योतक है कि महज 24 घंटे के अन्दर "आप" के पार्टी फंड में 50 लाख से ज्यादा डोनेशन इकठ्ठा हो गया है।
डोनेशन की तेज़ी देख कर ऐसा लग रहा है कि जनता सच में बदलाव चाहती है। जो सीधा भाजपा और कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा रही है। अब देखना ये है कि अभी तक इन्हें कीड़े मकोड़ों वाली पार्टी समझने वाले ये दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां इस आंधी को रोकने के लिए क्या नया दांव चलती है।