कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के बड़े नेताओं ने पार्टी को लोकसभा चुनावों से पहले संजीवनी देने के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद क...
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के बड़े नेताओं ने पार्टी को लोकसभा चुनावों से पहले संजीवनी देने के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर ली है।
माना जा रहा है कि AICC की 17 जनवरी को होने वाली बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है। इसका पहले संकेत खुद सोनिया गांधी ने चार राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद ही दे दिया था। उन्होंने कहा था कि समय आने पर जवाब दिया जाएगा।
कैसे होगी राहुल की लॉन्चिंग
सूत्रों के मुताबिक राहुल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर काफी तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस भी आम आदमी की राय लेकर अपना घोषणा पत्र बनाए जाने की बात कह सकती है। इसके अलावा राहुल गांधी के विज़न डॉक्यूमेंट को भी सामने रखा जा सकता है।
राहुल क्यों जरूरी?
बड़ा सवाल ये कि आखिर क्यों राहुल गांधी कांग्रेस की ज़रूरत बन गए हैं? राहुल की उम्कोमीदवारी को लेकर कांग्रेस में कई बार आवाज़ उठती रही है। लेकिन हालिया विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी के सामने लोकसभा चुनाव हैं और ऐसे में कहीं इन असफलताओं का असर लोकसभा चुनावों पर भी ना पड़े, कांग्रेस के आला नेता राहुल की संजीवनी कांग्रेस को देना चाहते हैं। लेकिन सवाल ये कि पार्टी को जीत दिलानी की राहुल की रणनीति तो फेल हो गई। लेकिन क्या राहुल खुद पार्टी को हिट करा पाएंगे।
मोदी को देंगे टक्कर
राहुल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने के पीछे बीजेपी में नरेंद्र मोदी की लहर को टक्कर देना भी एक बड़ी वजह है।कांग्रेस नेताओं को ये भी लगता है कि जिस तरह से देश भर में नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ अपने अभियान में लगे हैं, उसे टक्कर देना किसी और की बस की बात नहीं।
आप की सफलता भी चुनौती
दिल्ली में जिस तरह से लोगों ने आम आदमी पार्टी को विकल्प बनाया उससे भी कांग्रेसी चिंता में हैं। अब जबकि आप ने लोकसभा चुनावों में भी उतरने की घोषणा की है। ऐसे में कांग्रेस भी राहुल को आगे रखकर आम आदमी से जुड़ने की कोशिश करेगी।