नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नई नवेली सरकार ने दिल्लीवालों को मुफ़्त पानी देने का वादा पूरा किया है। 1 जनवरी 2014 से दिल्लीवालों को हर...
जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार, आप नेता कुमार विश्वास के साथ |
दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई जल बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार ने निर्णय की जानकारी दी। निर्णय के मुताबिक जिन घरों में पानी के मीटर लगे हैं और काम करते हैं उन घरों को 1 जनवरी से 31 मार्च 2014 तक मुफ़्त में हर महीने 20000 लीटर पानी मिलेगा, इसमें सभी तरह के दूसरे चार्जेज़ (वॉटर, सीवेज़ और सेस) भी फ्री होंगे। 20000 लीटर से ज़्यादा पानी इस्तेमाल करने पर पूरे पानी का चार्ज देना होगा।
इसके अलावा पानी के बकाया बिलों पर मिलनेवाली छूट की योजना जो 1 जनवरी को ख़त्म हो रही थी उसे भी आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2013 तक के लिए कर दिया गया है।
विजय कुमार ने कहा कि, "हमारी आज मुख्मंत्री के साथ एक बैठक हुई जिसमें फ़ैसला किया गया कि 1 जनवरी से जिन घरों में मीटर काम कर रहे हैं, उन्हें हर महीने 20 किलो लीटर पानी मुफ़्त दिया जाएगा, जिसमें तमाम तरह के चार्जेज़ भी मुफ़्त होंगे।"