विधायक संजय प्रताप जायसवाल लखनऊ। लग रहा है कांग्रेस और कांग्रेसियों के लिए बुरे दिन चल रहे हैं। अब लिजिये कांग्रेस के इन विधायक जी को ...
विधायक संजय प्रताप जायसवाल |
लखनऊ। लग रहा है कांग्रेस और कांग्रेसियों के
लिए बुरे दिन चल रहे हैं। अब लिजिये कांग्रेस के इन विधायक जी को गर्लफ्रेंड को घर
बुलाया तो रंगे हाथ पकड़े गये और ख़ुद को सही साबित करने के चक्कर में अपना ही सिर
फोड़ डाला।
घटना लखनऊ के दारुलशफ़ा में बी-99 घर की है जो बस्ती
की रुधौली सीट से कांग्रेस विधायक संजय प्रताप जायसवाल का निवास स्थान है। दरअसल
करीब डेढ़ साल से विधायक जी की दोस्ती एक युवती से हो रखी थी। पहले फोन पर बातचीत
होती थी, फिर मुलाक़ातों का दौर बढ़ और जब वो युवती मंगलवार शाम विधायक जी के आवास
पर पहुंची तो विधायक के भाई और दूसरे परिजन भी वहां पहुंच गये और विधायक जी को
युवती के साथ देखकर भड़क उठे। वाद-विवाद हुआ और युवती पर उंगलियां उठने लगीं तो
विधायक जी उसके और अपने बचाव में दलील देने लगे कि इसके बारे में उनकी पत्नी और
युवती के घरवालों को पता है और इसी दौरान उन्होंने किसी ठोस चीज़ पर अपना सिर दे
मारा।
युवती पूर्वाचल की रहनेवाली है और अलीगंज में
हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। घटना की सूचना हज़रगंज
कोतवाली में पूर्वांचल के एक सांसद के फोन से मिली जिसके बाद मौके पर पहुंच कर
हज़रगंज कोतवाली के सीओ दिनेश यादव सबको थाने लेकर आये जहां करीह दो घंटे तक उनके
सामने विधायक, युवती और घरवालों के बीच बातचीत हुई और समझौते के बाद ही सबको जाने
दिया गया। एएसपी पूर्वी राजेश कुमार ने बताया कि युवती ने लिखकर दिया है कि वो अब
कोई कार्रवाई नहीं चाहती।