People are getting crazy in ramleela maidan for arvind kejriwal
ऐसा कहीं नहीं.. कभी नहीं देखा, ये जोश ये जूनून अपने नायक के लिए.. अरविंद केजरीवाल को कौशाम्बी स्टेशन में लेने के लिए भी उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी।
सैकड़ों की संख्या में लोग केजरीवाल की अगुवाई में खड़े थे और उनके साथ मैट्रो पर सवार होकर बाराखंभा स्टेशन तक पहुंचे। लेकिन बाराखंभा में सैकड़ों की भीड़ हज़ारों में बदल चुकी थी। केजरीवाल बाराखंभा से निकलकर अपनी मारुति वैगन-आर गाड़ी में बैठकर रामलीला मैदान की ओर रवाना हुए। उनकी गाड़ी के पीछे हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर भाग रहे थे। दीवानगी का आलम ये था कि रामलीला मैदान की ओर जाने वाली तमाम सड़कें लोगों से पटी हुई थीं। लोगों की इस भीड़ के बीच केजरीवाल रामलीला मैदान पहुंचे। मैदान भी पूरी तरह खचाखच भरा हुआ है। आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए लोग तिरंगा फहरा रहे हैं। हर ओर जोश है.. जुनून है.. लोग अपने हीरो को शपथ लेते हुए देखने के लिए उतावले नज़र आ रहे हैं।