XOLO, the premium smart devices brand, today announced the launch of its new NVIDIA® Tegra® 4-powered XOLO Play Tegra Note, the world’s fastest 7-inch Android™ tablet, in India for only INR 17,999.
नई दिल्ली। जी हां ये दुनिया का सबसे तेज़ 7 इंच का एंड्रॉयड टैबलेट है, जिसे लॉन्च किया है Xola ने। XOLO Play Tegra Note सिर्फ तेज़ ही नहीं है बल्कि ग्राफिक्स के मामले में बाकियों को पीछे छोड़ता है। जिसमें अपना ग्राफिक्स फीचर है और जिसे सपोर्ट करती है दुनिया में ग्राफिक्स और मोबाइल-कम्प्यूटर गेमिंग की नामी गिरामी कम्पनी nVIDIA
हालांकि ख़बर ज़ोन को इस टैबलेट पर हाथ आज़माने का मौक़ा नहीं मिला लेकिन जिस तरह के इसके फीचर हैं और जिस हार्डवेयर पर यो टैबलेट रन करता है वो वाकई अमेज़िंग है। 1.8 Ghz के Quad-core CPU वाला ये 7 इंच का टैबलेट देखने में स्टाइलिश है और इसके कई ख़ास फ़ीचर इसे औरों से अलग करते हैं।
सबसे तेज़ CPU
स्मार्टफोन हो या टैबलेट हो अब हर कोई तेज़-तर्रार ही चाहता है। हैंग
होनेवाले डिवाइसेज़ को लोग नकारने लगे हैं। शायद इसीलिए XOLO ने सबसे ज़्यादा
तवज्जो इसी सेगमेंट को दिया और अपने नये टैबलेट में दुनिया का सबसे तेज़ CPU लगाया जो 1.8 Ghz का है। अगर Samsung
Galaxy Note 8.0 N5100 से इसकी तुलना करें तो इस मामले में XOLO Play Tegra Note करीब 13000 रुपये
सस्ता होकर भी 12% तेज़ काम करता है। इतना ही नहीं अपनी प्राइस रेंज में इतना अच्छा प्रॉसेसर देनेवाला और
कोई टैबलेट नहीं है। Lenovo Yoga 8 B6000 Tablet इसी के रेंज के आस-पास आता है लेकिन उसका Quad core
processor महज़
1.2 Ghz का है।
सबसे अच्छी रिकॉर्डिंग
ये दूसरी क्वालिटी है जो कोई भी एक टैबलेट में चाहता है कि उसके पास
एक अच्छा वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस हो। XOLO Play Tegra Note HD रिकॉर्डिंग तो करता
है लेकिन अपनी बिरादरी में सबसे ज़्यादा रिज़ॉलुशन की रिकॉर्डिंग देने की वजह से
ख़ास हो जाता है। Samsung Galaxy 8.0 N5100 में जहां 1280x720px की रिकॉर्डिंग होती
है वहीं XOLO Play Tegra Note HD 1920x1080 की रिकॉर्डिंग करता है, जिसे आप अगर बड़ी
स्क्रीन की टीवी पर भी ख़ूबसूरती से देख सकते हैं।
ज़्यादा बैटरी बैकअप
इसके लिए XOLO ने एक ख़ास फीचर अपने टैबलेट में दिया है। Quad Core
CPU के साथ
एक एक्स्ट्रा कोर बैटरी सेविंग के लिए दिया गया है यानी टैबलेट में जो परेशानी
होती थी बैटरी जल्दी ख़त्म होने की वो इसमें थोड़ी बचती दिखती है हालांकि इसे
इस्तेमाल के बाद ही तय किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 10 घंटे तक
लगातार HD वीडियो प्ले कर सकती है।
ज़्यादा अच्छा ग्राफिक्स
अपनी रेंज में ग्राफिक्स के मामले में XOLO Play Tegra Note सबसे आगे निकलता है।
XOLO के साथ है NVIDIA का 72core GPU जो इसे ग्राफिक्स के मामले में इनक्रेडिबल
बना देता है। यानी अगर आपको इस पर गेम खेलना है तो उसका अनुभव आपको रीयल गेम कंसोल
से कम नहीं होनेवाला।
सबसे अच्छा साउंड सिस्टम
इसमें फ्रंट में स्पीकर दिया गया है जिसमें NVIDIA PureAudio
सिस्टम
लगा है जिससे Xolo एक अलग तरह के साउंड या यूं कहें सबसे अच्छे साउंड इफेक्ट का दावा
करती है।
अच्छाईयों के साथ कमियां
कम रैम- Samsong Galaxy Note 8.0 N5100 (2GB RAM) के मुक़ाबले में XOLO Play
Tegra Note (1GB RAM) में RAM कम है। कम RAM का मतलब एक बार में आप ज़्यादा APPS नहीं खोल सकते।
सिम स्लॉट नहीं है- XOLO Play Tegra Note में सिम स्लॉट नहीं
दिया है जो इसका सबसे बड़ा डीमेरिट हो सकता है। यानी आप इस टैब से कॉल नहीं कर
सकते और अगर इंटरनेट इस्तेमाल करना है तो आपको डोंगल लगाना होगा या Wi-Fi ढूंढना होगा। इसका
मतलब ये भी है कि आप 3G और 4G की तेज़ रफ़्तार का मज़ा नहीं ले सकते।
यकीन मानिए फोन या टैबलेट कितने भी फास्ट क्यों न हों अगर इंटरनेट स्लो हो तो सब
बेमानी हो जाता है।
एक्सटर्नल मेमरी में मात- जी हां आज हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां HD Video
Recording, HD Songs and Movies और ढ़ेर सारा डेटा अपने फोन और टैबलेट में लेकर
चलना पसंद करते हैं और इसके लिए चाहिए आपको बड़ी स्टोरेज़ जिसमें XOlO PLAY
Tegra Note पीछे हो जाता है। Samsung Galaxy Note 8.0 N5100 जहां 64GB तक के कार्ड के इस्तेमाल की इजाज़त देता
है तो XOLO का ये नया टैबलेट 32GB पर ठहर जाता है।
फ्रंट कैमरा कमज़ोर- XOLO Play Tegra Note का फ्रंट कैमरा
बाकियों के मुक़ाबले कमज़ोक है जहां Samsung Galaxy Note 8.0 N5100 ने अपने फ्रंट कैमरा
को 1.3 मेगापिक्सल का रखा है, Lenovo Yoga 8 B6000 ने 1.6 का, और Samsung
Galaxy Tab 3 8.0 310 T3100 ने 1.3 मेगापिक्सल का रखा है तो XOLO Play
Tegra Note का फ्रंट कैमरा महज़ 0.3 मेगापिक्सल का VGA कैमरा है।