आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर ये साफ करने की कोशिश की है कि कांग्रेस से समर्थन लेने के बावजूद कैसे आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे पर खड़...
आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर ये साफ करने की कोशिश की है कि कांग्रेस से समर्थन लेने के बावजूद कैसे आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे पर खड़ी है और दिल्लीवालों से किये वायदों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।
5 भाषाओं में जारी वीडियो में आम आदमी पार्टी ने ख़ासकर सरकार बनाने के बारे में अपनी स्थिति साफ की है और बताया है कि वो कांग्रेस या बीजेपी केसाथ है और अगर कांग्रेस से सरकार बनाने के लिए समर्थन लिया गया है तो उसके लिए एक सर्वे कराया गया था। साथ ही वीडियो में उन जनसभाओं को भी दिखाया गया है जहां AAP ने लोगों से पूछा था कि कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनाना चाहिए कि नहीं। ये भी दावा किया गया है कि 26 लाख लोगों से राय मांगी गई थी तब जाकर पार्टी ने सरकार बनाने का निर्णय लिया।
वीडियो में आगे ये भी बताया गया है कि आम आदमी पार्टी अल्पमत में सरकार बना रही है और इसके बावजूद अपने वायदे पूरे करने के लिए तैयार है। ये भी साफ किया गया है कि कांग्रेस के किसी भी नेता को कोई पद नहीं दिया जा रहा और पार्टी अब भी बीजेपी और कांग्रेस के किसी भी पूर्व भ्रष्ट मंत्री के ख़िलाफ़ हैं।
वीडियो में ये भी कहा गया है कि उसे बीजेपी या कांग्रेस से कोई मतलब नहीं है बल्कि वो जनता के लिए काम करने आई। इस वीडियो में आवाज़ अरविंद केजरीवाल की है।
आप भी यहां ये वीडियो देख सकते हैं