दुनिया की जानीमानी मोबाइल कंपनी एपल ने चाइना मोबाइल के साथ अब तक की सबसे बड़ी डील की है। चाइना मोबाइल के पास दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर...
दुनिया की जानीमानी मोबाइल कंपनी एपल ने चाइना मोबाइल के साथ अब तक की सबसे बड़ी डील की है। चाइना मोबाइल के पास दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके 75 करोड़ उपभोक्ता हैं और इस डील से तय माना जा रहा है कि iPhone का राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा।
iPhone 5s और 5C 17 जनवरी को चीन के बाज़ार में आम जनता के सामने बिक्री के लिए आनेवाले हैं और उससे ठीक पहले हुई ये ठील बताती है कि अगले साल तक करीब 3 करोड़ उपभोक्ताओं तक आईफ़ोन को पहुंचने में मदद मिलेगी, इसमें चाइना मोबाइल को भी फायदा होगा। जो उपभोक्ता iPhone के दीवाने हैं वो दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क पर उसके साथ जुड़ सकेंगे।
इसी महीने की शुरुआत में चीन ने 4G लाइसेंस दिये हैं और मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि iPhone 4G के लिए सबसे मुफ़ीद है और जब वो चीन के सबसे बड़े ऑपरेटर के ज़रिए मिलेगा तो सोने पर सुहागा हो सकता है और ये दोनों कंपनियों के लिए फायदे का ही सौदा साबित होगा।
एपल और चाइना मोबाइल ने इस डील के बाद कहा है कि हम साथ काम करने के लिए बेकरार थे और वो वक़्त आ गया। एपल के सीईओ टिक कूक कहते हैं कि, “एपल चाइना मोबाइल की काफ़ी इज्ज़त करता है और हम साथ काम करने के लिए बेकरार हैं। चीन एपल के लिए बहुत ज़रूरी बाज़ार है और हमारी साझेदारी हमें दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क के उपभोक्ताओं तक iPhone पहुंचाने का मौक़ा देती है।”