नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के साथ अपने मंत्रियों के साथ बैठक की और पहले विभागों का बंटवारा किया गया फिर ये तय हुआ ...
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के साथ अपने मंत्रियों के साथ बैठक की और पहले विभागों का बंटवारा किया गया फिर ये तय हुआ है कि शाम को एक और बैठक होगी जिसमें पुलिस, जलबोर्ड और विद्युत विभाग के लोगों से अरविंद केजरीवाल बात करेंगे।
अरविंद की कैबिनेट इस प्रकार है
अरविंद केजरीवाल
गृह
वित्त
सतर्कता
सेवाएं
योजना
उर्जा
और दूसरे सभी विभाग जो किसी और को नहीं दिये गये
मनीष सिसोदिया
शिक्षा
उच्च शिक्षा
पीडब्लूडी
शहरी विकास
लोकल बॉडीज़
भू और भवन
सोमनाथ भारती
प्रशासनिक सुधार
क़ानून
पर्यटन
कला और संस्कृति
सौरभ भारद्वाज
खाद्य और वितरण
परिवहन
पर्यावरण
चुनाव
सामान्य प्रशासनिक
राखी बिड़ला
महिला और बाल विकास
सामाजिक विकास
भाषा
गिरीश सोनी
श्रम
एससी/एसटी
रोज़गार
विकास
सतेंदर जैन
उद्योग
स्वास्थ्य
Post by Arvind Kejriwal.