दिल्ली। "आप" के संयोजक अरविन्द केजरीवाल आज सुबह उपराज्यपाल से मिले और फैसला लेने के लिए10 दिन का वक़्त मांगा। केजरीवाल ने उपर...
दिल्ली।"आप" के संयोजक अरविन्द केजरीवाल आज सुबह उपराज्यपाल से मिले और फैसला लेने के लिए10 दिन का वक़्त मांगा। केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्षों को चिट्ठी लिखकर विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय पूछी है। जैसे ही उन्हें जवाब मिल जाएगा, वे सरकार बनाने के निमंत्रण पर कोई फैसला ले लेंगे। अरविन्द ने ये भी कहा कि भाजपा के पास 32 सीट है और जैसा इनका इतिहास है, अगर वो चाहती तो 4 विधायक कही से भी खरीद कर सरकार बना सकती थी।
वैसे दिल्ली में अब राष्ट्रपति शासन की संभावना ज्यादा है। क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी को "आप" ने अपने शर्तों कि एक लम्बी फेहरिस्त भेजी है और उनके लिए ये शर्तें मानना नामुमकिन जैसा ही है। समझा जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट शनिवार शाम तक भेजने जा रहे हैं।
सोनिया को चिट्ठी
राजनाथ को चिट्ठी
पढ़िए अरविंद केजरीवाल ने फेसबुक पर क्या कहा
Post by Arvind Kejriwal.