पर्थ- तीसरे एशेज़ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा मैच पर पुरी तरह से कस लिया है और बस सीरीज़ में तीसरी जीत हासिल करने के कगार पर खड़...
पर्थ- तीसरे एशेज़ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा मैच पर पुरी तरह से कस लिया है और बस सीरीज़ में तीसरी जीत हासिल करने के कगार पर खड़ी है लेकिन चौथे दिन बल्ले से कारनाम कर जॉर्ज बैली ने एक नया किर्तीमान अपने नाम कर लिया है। भले ही उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में शिकस्त खा कर लौटी थी लेकिन बैले ने इंग्लैंड के धमाकेदार गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की गेंदबाज़ी में उनकी ऐसी धुनाई की है जो एक नया रिकॉर्ड बन गया। बैली ने एंडरसन की ओवर में 28 रन ठोककर पूर्व कैरिबियाई बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में इतने ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब इनही दोनों बल्लेबाज़ों के नाम है।
उस ओवर की पहली ही गेंद पर बैली ने स्लिप की दिशा में चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर एक कदम आगे रखा और गेंद को सीधे गेंदबाज के ऊपर से छक्के के लिए स्ट्रेट में रवाना कर दिया। तीसरी गेंद पर बैली ने 2 रन लिए। इसके बाद चौथी गेंद पर बैकवर्ड स्कवायर दिशा में एक और चौका जड़ डाला। पांचवीं गेंद पर बैली ने लॉन्ग ऑफ दिशा में छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया। आखिरी गेंद पर बैली को ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन (28) के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए छक्के की जरूरत थी, और हुआ भी ठीक वैसा ही। बैली ने इस बार लॉन्ग ऑन की दिशा चुनी और छक्का जड़ दिया। पूरा मैदान झूम उठा, एक टेस्ट मैच के ओवर में 28 रन रोज-रोज देखने को कहां मिलते हैं।
उस ओवर की पहली ही गेंद पर बैली ने स्लिप की दिशा में चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर एक कदम आगे रखा और गेंद को सीधे गेंदबाज के ऊपर से छक्के के लिए स्ट्रेट में रवाना कर दिया। तीसरी गेंद पर बैली ने 2 रन लिए। इसके बाद चौथी गेंद पर बैकवर्ड स्कवायर दिशा में एक और चौका जड़ डाला। पांचवीं गेंद पर बैली ने लॉन्ग ऑफ दिशा में छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया। आखिरी गेंद पर बैली को ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन (28) के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए छक्के की जरूरत थी, और हुआ भी ठीक वैसा ही। बैली ने इस बार लॉन्ग ऑन की दिशा चुनी और छक्का जड़ दिया। पूरा मैदान झूम उठा, एक टेस्ट मैच के ओवर में 28 रन रोज-रोज देखने को कहां मिलते हैं।