Big Boss 7
मुंबई। कलर्स चैनल पर चल रहे Big Boss 7 में इसबार वो सब कुछ हो रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। अगर कमाल रशीद खान (के आर के ) की माने तो इसबार Big Boss ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। क्यूंकि पहले अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी के आपत्तिजनक वीडियो, फिर अरमान का जेल जाना और अब कुशाल-गौहर को बाथरूम में साथ देखे जाना। पहले घर को और अब बाथरूम को भी सेक्स का अड्डा बना दिया है। ये सारी बातें Big Boss के पूर्व प्रतियोगी कमाल खान ने अपने ट्वीट में कहा है।
कमाल ने आगे ट्वीट किया है कि जिस तरह से तनीषा बाथरूम से पानी की बाल्टी लेकर आ रहीं हैं, बिग बॉस देखने वाले बच्चे नहीं हैं। उन्हें सब पता होता है। तनीषा ने मुखर्जी खानदान का नाम बदनाम कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि अपने बच्चों को इस तरह से खुले आम नेशनल टीवी पर सेक्स करते हुए देख उनके माता पिता को शर्म से डूब जाना चाहिए। ये किस बेहया परिवार से हैं, जिन्हें किसी भी बात की शर्म नहीं है। गौहर खान के बारे में उन्होंने लिखा कि गौहर ने "खान" का नाम नीचा कर दिया। अब मुझे खुद को खान कहने में भी शर्म आती है।