जीत का जश्न जंतर मंतर पर एक बार फिर भारत के झंडे लहरा रहे थे। फिर देश भक्ति के गीतों से समा बंधा था लेकिन इस बार ये लोग यहां किसी आंदोलन ...
जीत का जश्न
जंतर मंतर पर एक बार फिर भारत के झंडे लहरा रहे थे। फिर देश भक्ति के गीतों से समा बंधा था लेकिन इस बार ये लोग यहां किसी आंदोलन में शामिल होने नहीं बल्कि जीत का जश्न मनाने आए थे। दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत का जश्न।
Add caption |
बीजेपी पर निशाना
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नसीहत देने की बजाय बीजेपी क्यों सरकार नहीं बना लेती। आखिर विधानसभा चुनावों में वो सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग की थी लेकिन अब वो ये हिम्मत नहीं जुटा पा रही। केजरीवाल ने कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चाहिए कि वो कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ले।
अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ आने वाले लोकसभा चुनावों में उतरेगी। केजरीवाल के मुताबिक उनकी लड़ाई पूरे देश में जारी रहेगी। एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बीजेपी 2014 में बिना जोड़-तोड़ के सरकार बना पाएगी।
झाड़ू राष्ट्रीय चुनाव चिन्ह
इस बीच आप नेता कुमार विश्वास ने लोगों को सूचना दी कि झाड़ू को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय चिन्ह के तौर पर मान्यता मिल चुकी है। और इसी चिन्ह को लेकर पार्टी लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंकने वाली है।
अन्ना से मिलेंगे केजरीवाल
उधर केजरीवाल ने कहा कि वो अन्ना से मिलने रालेगण सिद्धी जाएंगे। उन्होंने कहा कि वो अन्ना के मंच पर नहीं बल्कि आम लोगों के बीच बैठेंगे। गौरतलब है कि अन्ना ने किसी भी राजनीतिक पार्टी से मंच साझा नहीं करने की घोषणा की है।