क्या बीजेपी को दिल्ली के नतीजे आने से पहले डर लगने लगा है? क्या बीजेपी मान चुकी है कि वो अपने बूते दिल्ली मैं सरकार नहीं बना सकते? आम आदम...

क्या बीजेपी को दिल्ली के नतीजे आने से पहले डर लगने लगा है? क्या बीजेपी मान चुकी है कि वो अपने बूते दिल्ली मैं सरकार नहीं बना सकते? आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने 'आप' के दो उम्मीदवारों से संपर्क किया है और उन्हें बीजेपी को समर्थन देने के लिए कहा ।
ये उम्मीदवार हैं नरेला से बलजीत सिंह मान और देवली से प्रकाश, हालांकि मनीष ने दावा किया है कि इन दोनों ही उम्मीदवारों ने बीजेपी को टका सा जवाब दिया है। दूसरी ओर बीजेपी नेता विजय जॉली ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है। जॉली ने दावा किया कि बीजेपी अपने दम पर दिल्ली में सरकार बनाएगी। बीजेपी पर आरोप लगते ही कांग्रेस ने भी हमला बोल दिया कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि बीजेपी इस तरह के कामों में माहिर है।