मुंबई। क्रिकेट के रंगारंग फॉरमेट की दीवानगी के बाद अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ाने के लिए क्रिकेट के भगवान स...
मुंबई। क्रिकेट के रंगारंग फॉरमेट की दीवानगी के बाद अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ाने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को इससे जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इस साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का चौथा सीजन लॉन्च होने वाला है और इसे इस बार सचिन तेंदुलकर लॉंच करेंगे ।
पिछले साल सीसीएल की ट्रॉफी कर्नाटक बुलडोजर्स ने हासिल की थी।सीसीएल के सीईओ और एमडी विष्णु वर्धन इंदुरी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का चौथा सीजन लॉन्च करेंगे और फिल्म इंडस्ट्री के 200 सेलिब्रिटीज के साथ सलमान खान और उनकी टीम मौजूद रहेगी।
यह लॉन्च 20 दिसंबर को ग्रैंड हयात में होगा। इस लॉन्च में फिल्म इंडस्ट्री के साथ सीसीएल टीम मेंबर्स और अम्बेसडर्स भी शामिल होंगे। यह शो कपिल शर्मा होस्ट करेंगे और ऊषा उत्थुप ओपनिंग मैच के दिन परफॉर्म करेंगी। इसके मैच अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगे