ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर तबके से कुछ न कुछ वादा किया है और अब कुर्सी पर बैठते ही लोग उन वादो...
ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर तबके से कुछ न कुछ वादा किया है और अब कुर्सी पर बैठते ही लोग उन वादों को हक़ीक़त में तब्दील होता देखना चाहते हैं। यही वजह है कि उनके कौशाम्बी स्थित घर पर ये लोग अपनी मांगों को लेकर पहुंचने लगे हैं।
दिल्ली परिवहन निगम के निविदा पर काम करनेवाले कर्मचारियों का एक दल भी अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचा। वो ये जानना चाहते थे कि आख़िर अरविंद केजरीवाल अपना वादा कब पूरा करेंगे और कब उन्हें परमानेंट करेंगे। ये लोग केजरीवाल से मिले और उनसे दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को ख़त्म करने की अपील की।
अरविंद को चाहिए वक़्त
अरविंद ने उनके घर पहुंच रहे लोगों से अपील की है कि उन्हें थोड़ा वक़्त दें। उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने काम काज संभाला है और वो लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। एक बार व्यवस्था बन गई तभी वो लोगों की लिखित शिकायतें ले पाएंगे और तभी उनके समाधान के लिए रास्ता निकाला जा सकेगा।
मैं झूठे वादे नहीं करना चाहता। मैं शिकायतें तभी लूंगा जब इन्हें दूर करने के लिए एक व्यवस्था बना ली जाए। हमने अभी सत्ता संभाली है। हमें कुछ वक़्त लगेगा, यही कोई 7-10 दिन जिसमें हम शिकायतों के निपटारे की व्यवस्था बना लेंगे। - अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
अरविंद अपने घर के बाहर जनता दरबार में बोल रहे थे, जहां रोज़ाना से ज़्यादा भीड़ देखने को मिली, साथ ही अब दिल्ली सरकार में काम करनेवाले कर्मचारी भी उन तक अपनी मांगों को लेकर पहुंच रहे हैं।
डीटीसी और एमसीडी से पहुंचे कॉन्ट्रैक्ट पर काम करनेवाले कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम ख़त्म किया जाएगा।