जोहानिसबर्ग- दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट का दूसरा दिन बोहद रोमांचक रहा। दिन के पहले सेशन भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी दिखी जब...
जोहानिसबर्ग- दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट का दूसरा दिन बोहद रोमांचक रहा। दिन के पहले सेशन भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी दिखी जब पहले दिन के स्कोर 255/5 को आगे बढ़ाते हुए पूरी टीम इंडिया महज़ 25 रन ही जोड़ कर 280 पर सिमट गई लेकिन उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने सधी हुई शुरूआत करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों की कमज़ोरियों को एक बार फिर से दिखाना शुरू कर दिया लेकिन ईशांत ने मैच में भारत की वापसी कराने की कोशिश की और भारत को पीटरसन के तौर पर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद एक बार फिर से स्मिथ और अमला ने हमला बोला और टीम को विकेट के लिए तरसाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाने लगे लेकिन अमला को बोल्ड कर खतरनाक होती अफ्रिकी टीम को ईशांत ने फिर से झटका दिया और फिर कैलिस को भी खाता खोलने से महरुम रखते को ईशांत ने उन्हें भी पवेलियन वापिस भेज दिया।
वहीं दूसरे छोर पर जमे स्मिथ को एक बार फिर से ज़हीर ने अपना शिकार बनाया।इस तरह 146 पर दक्षिण अफ्रिका ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसा लगा भारत की मैच में वापसी करा दी। लेकिन फिलेंडर ने फ्लेसिस के साथ मिल कर पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल करने के भारत इरादे को झटका दे दिया है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक फिलेंडर 48 रन पर और फ्लेसिस 17 रन पर नाबाद हैं। अफ्रिकी टीम ने 213 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। वैसे अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत को 67 रन की बढ़त है। ऐसे में तीसरे दिन का पहले सेशन भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बेहद अहम रहने वाला है ताकि अफ्रिकी टीम को जल्दी निपटा कर भारत कुछ रनों की बढ़त के साथ मनोवैज्ञानिक दवाब भी हासिल कर सके।
अब तक ईशांत ने 3 विकेट हासिल किए हैं जबकी शमी को 2 विकेट और ज़हीर को एक सफलता मिली है। वहीं अश्विन को अभी भी विकेट का इंतज़ार है।