डरबन । टीम इंडिया का क्या होगा, क्या टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को ड्रा करा पाने में सफल होगी या हार से खुद को नहीं बचा पाएगी, ये चुनौती...
डरबन । टीम इंडिया का क्या होगा, क्या टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को ड्रा करा पाने में सफल होगी या हार से खुद को नहीं बचा पाएगी, ये चुनौती अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी है दूसरे और आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन के बाद अफ्रिकी टीम ने पहली पारी के आधार पर 166 रनों की बढ़त हासिल कर ली और जवाब में दूसरी पारी की शुरूआत भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रही है। भारत के दो विकेट जा चुके हैं टीम का स्कोर हुआ है 68 रन । इस आधार पर टीम इंडिया अभी भी अफ्रीकी टीम से 98 रन पीछे है जबकी उनके हाथ में 8 बल्लेबाज़ बाकी है। फिलहाल क्रिज़ पर विराट कोहली 11 रन पर और पुजारा 32 रन पर खेल रहे हैं।
चौथे दिन अफ्रिकी टीम ने 299 पर 5 विकेट के नुकसान के आगे खेलना शुरू किया । एक तरफ अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे कैलिस 78 पर नाबाद थे तो वहीं दूसरी छोर पर चेल स्टेन ने खाता भी नहीं खोला था। लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की लचर गेंदबाज़ी का पुरा फायदा उठाते हुए इन दोनों बल्लेबाज़ों ने जम कर भारतीय गेंदबाज़ी की क्लास ली और कैलिन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 45 वां शतक भी जमाया औऱ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया । गौरतलब है की टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे स्टेन ने भी शानदार 44 रन बनाए। इसके बाद अफ्रिकी टीम के स्कोर को 500 तक पहुंचाने का जिम्मा फ्लेसिस और पीटरसन ने उठाया । फ्लेसिस ने 43 और पीटरसन ने 61 रन बनाए।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने के अपना करियर बेस्ट फिगर हासिल किया। जडेजा को 6 विकेट मिले। वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी काफी लचर दिखी। जहीर को 2 विकेट मिले तो शमी को एक जबकी इशांत को एक बी सफलता हाथ नहीं लगी।
दूसरी पारी में 166 रनों से पिछडी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही मुरली विजय महज़ 6 रन ही बना सके तो वहीं शिखर धवन ने 19 रन बनाए।
अब टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है की कैसे अफ्रिकी पेस बैटरी का सामना करते हुए मैच को बचाते हैं क्योंकी स्टेन की रफ्तार ने पहली पारी में टीम इंडिया को काफी नुकसान पहुंचाया था और स्टेन ने 6 विकेट हासिल किए थे।