पेरिस। विश्व के सबसे महान एफवन चालकों में से एक माइकल शूमाकर कोमा में हैं और उनकी हालत नाजुक है। शूमाकर ने सात बार के फ़ॉर्मूला-वन वर्ल्ड...
पेरिस। विश्व के सबसे महान एफवन चालकों में से एक माइकल शूमाकर कोमा में हैं और उनकी हालत नाजुक है। शूमाकर ने सात बार के फ़ॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।शूमाकर फ़्रांस की आल्पस पर्वत श्रृंखला पर स्कीइंग करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जर्मनी के शूमाकर अपने 14 साल के बेटे के साथ स्कीइंग कर रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक शूमाकर दुर्घटना के बाद होश में थे। उनके सिर में चोट लगी है।
खबरों की माने तो शूमाकर को सेरेब्रल हेमरेज हुआ है और जिस वक्त उन्हें यूनिवर्सिटी हास्पिटल सेंटर ऑफ ग्रेनोबल में दोपहर के वक्त भर्ती कराया गया था उस वक्त वह कोमा में थे।
अस्पताल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शूमाकर को तत्काल न्यूरोसर्जरी की जरूरत है। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब शूमाकर मेरीबल रिजार्ट में हेलमेट पहन कर स्कीइंग कर रहे थे, वह तेजी से नीचे गिरे और उनका सिर एक पत्थर से जा टकराया। उन्हें फौरन हेलिकॉप्टर से मोटियर्स लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ग्रेनोबल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शूमाकर को एफ-1 सर्किट के महानतम चालकों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2000 से 2004 के बीच फेरारी टीम के लिए पांच खिताब जीते थे। 2010 में फ़ॉर्म्यूला वन रेसिंग में फिर से वापसी के बाद शूमाकर ने सिर्फ एक बार पोडियम फिनिश किया। इन तीनों साल वो मर्सिडीज से जुड़े रहे। 44 साल के शूमाकर ने पिछले साल दूसरी बार फ़ॉर्मूला-वन से संन्यास लिया था।