Dhananjay Singh is invalid for BSP ticket
लखनऊ। एक महिला के साथ दुष्कर्म और नौकरानी राखी हत्या मामले में आरोप झेल रहे बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का टिकट बसपा ने काट दिया है। उनके स्थान पर पूर्व मंत्री सुभाष पांडेय जौनपुर से नए प्रत्याशी होंगे। अब ऐसा लग रहा है जैसे सांसद चौतरफा मार झेल रहे हैं। एक तरफ वो दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं वही दूसरी ओर मायावती ने जौनपुर लोकसभा से उनका टिकट भी काट दिया। अब देखना ये है कि धनंजय सिंह पहले अपने आप को अदालत से बेगुनाह साबित करेंगे फिर चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी और पार्टी का दामन थाम के चुनावी मैदान में कूदेंगे।
बाहुबली सांसद पर 42 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का कहना था कि धनंजय सिंह उसके साथ जुलाई 2005 से मार्च 2009 तक रिवॉल्वर की नोक पर दुष्कर्म करते रहे। साथ ही एक और केस में उनके घर में काम करने वाली राखी की हत्या के आरोप में सांसद व उनकी पत्नी डॉक्टर जागृति सिंह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। जागृति सिंह द्वारा पिटाई करने से राखी की सांसद के आवास में बीते चार नवंबर की तड़के चार बजे इलाज के बिना तड़प-तड़पकर मौत हो गई थी।