New faces in Delhi ministry
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
सौरव भारद्वाज :- केजरीवाल की सरकार के दूसरे संभावित मंत्रियों में 34 वर्षीय सौरव भारद्वाज का नाम आता है। पेशे से इंजीनियर भारद्वाज ने कानून की भी पढ़ाई की है। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता वीके मल्होत्रा के बेटे अजय कुमार मल्होत्रा को ग्रेटर कैलाश सीट से 13,092 मतों के अंतर से हराया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
विनोद कुमार बिन्नी :- इस लिस्ट में तीसरा नाम है विनोद कुमार बिन्नी का। पूर्वी दिल्ल्ी की लक्ष्मीनगर सीट से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया को लगभग 8,000 मतों से हरा कर विधायक बनने वाले बिन्नी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की है। यूं तो वह 2009-2011 तक कांग्रेस के सदस्य थे, लेकिन जन लोकपाल आंदोलन से जुड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सोमनाथ भारती :- आईआईटी दिल्ली से विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले 34 वर्षीय सोमनाथ भारती ने भाजपा की आरती मेहरा और कांग्रेस की किरण वालिया को मालवीय नगर की सीट से हराकर विधानसभा में प्रवेश किया है। भारती ने कानून की भी पढ़ाई की है और वह आईआईटी-दिल्ली एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
वंदना कुमारी :- गरीब और असहाय महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली 39 वंदना ने स्नातक की डिग्री हासिल की है। इन्होंने भाजपा के रवींद्रनाथ बंसल को शालीमार बाग से 10,000 से अधिक मतों से हराया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
जरनैल सिंह :- वाटर प्यूरीफायर कंपनी के मालिक जरनैल सिंह ने भाजपा के राजीव बब्बर को पश्चिमी दिल्ली की तिलक नगर सीट से 2,088 मतों के अंतर से पराजित किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
राखी बिड़ला :- राखी केजरीवाल की सरकार के संभावित मंत्रियों की फेहरिस्त में सबसे कम उम्र की हैं। महज 26 वर्ष की राखी पूर्व पत्रकार हैं और पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान को मंगोलपुरी से 10,585 मतों के अंतर से हराया है।