कोलकाता। सौरव गांगुली ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से उतरने से मना किया तो अब कांग्रेस ने उन्हें अपनी तरफ करने की कोशिशें शुरू कर द...
कोलकाता। सौरव गांगुली ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से उतरने
से मना किया तो अब कांग्रेस ने उन्हें अपनी तरफ करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। माना
जा रहा है कि इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्या ने
उन्हें आज अपने घर खाने पर बुलाया।
वैसे भट्टाचार्य ने इसे एक शिष्टाचार बताया है और इसे राजनीतिक
रंग न देने की बात कही है।
मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही हैं वैसा कुछ नहीं है। उन्हें जो भी करना है वो उनका फ़ैसला होगा। मैंने उन्हें राजनीति में आने का किसी तरह का प्रस्ताव नहीं दिया है। ये एक निजी मुलाक़ात थी। - प्रदीप भट्टाचार्या, कांग्रेस अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल
हालांकि सियासी गलियारे में ये चर्चा है कि कांग्रेस सौरव
गांगुली को राज्य सभा की कुर्सी दे सकती है या फिर उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए
उतार सकती है।
इससे पहले 41 साल के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के
कप्तान ने बीजेपी से मिले प्रस्ताव पर विचार न करने की बात कही।