पणजी। गोवा के जाने-माने सिंगर रेमो फर्नांडिस ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लोगों को बताया है वो...
पणजी। गोवा के जाने-माने सिंगर रेमो फर्नांडिस
ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लोगों को
बताया है वो अब आम आदमी पार्टी से जुड़ चुके हैं और अब AAP के चुनाव चिन्ह झाड़ू का प्रचार
करेंगे।
शनिवार को अपने फेसबुक पेज़ पर उन्होंने एक
फोटो भी डाली है जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रखी है और एक हाथ में
झाड़ू पकड़ रखा है और दूसरे हाथ में आम आदमी पार्टी सदस्यता की रसीद। उन्होंने
लिखा है कि “कल
मेरे लिए ऐतिहासिक दिन था। मैंने पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी को चुना है
क्योंकि पहली बार मुझे किसी राजनीतिक दल पर यकीन हुआ है और वो है आम आदमी पार्टी।”
रेमो ने अपने प्रशंसकों को साफ किया है वो आम
आदमी पार्टी से जुड़कर चुनाव लड़ने नहीं आये हैं बल्कि वो सिर्फ सदस्यता लेकर काम
करना चाहते हैं।
Post by Remo Fernandes.