मुंबई। बीती रात दक्षिण मुम्बई के केंप्स कॉर्नर इलाके की एक 26 मंजिला रिहाइशी इमारत में आग लग गई जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत की ख़बर ह...
मुंबई। बीती रात दक्षिण मुम्बई के केंप्स
कॉर्नर इलाके की एक 26 मंजिला रिहाइशी इमारत में आग लग गई
जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत की ख़बर है जबकि दो अग्निशन के अधिकारी बुरी तरह झुलस
गये हैं, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जानी बाकी है।
ये आग बिल्डिंग के 12वें माल्हे पर लगी जिसे
बुझाने गये 5 दमकलकर्मी ही झुलस गये। उनके अलावा दो अधिकारी भी झुलस गये जबकि वहां
रहनेवाले 8 लोगों की मौत हो गई है जिनके शव अलग-अलग अस्पतालों में भेजे गए हैं। आग
बुझाने के लिए 14 दमकल गाडि़यां, पानी के 7
टैंकर और 4 एंबुलेंस मौके पर थे और करीब 4
घंटे आग से जूझने के बाद उस पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल से 25-30
लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
सिलेंडर फटने से फैली आग!
आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं है लेकिन आस-पास
के लोगों का कहना है कि उस फ्लोर से सिलेंडरों के फटने की वाज़ आ रही थी और उसी से
पूरे फ्लोर पर आग फ़ैली होगी।
ऐसा होता तो न मरते लोग!
इस हादसे के बाद एक तरफ़ जहां इमारतों में
अग्निशन की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते हैं तो दूसरी तरफ़ अग्निशमन के
कर्मचारियों-अधिकारियों का झुलसना बताता है कि जो आग से लड़ते हैं उनके पास भी
सुरक्षा के उचित सामान नहीं हैं