मुंबई। वीना मलिक ने शादी कर ली है लेकिन विवादों के दामन से उनका पीछा नहीं छूटा है। उनके पूर्व प्रेमी ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्हें ...
मुंबई। वीना मलिक ने शादी कर ली है लेकिन विवादों के दामन से उनका पीछा नहीं छूटा है। उनके पूर्व प्रेमी ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को वीना मलिक ने धमकी दी है। उनके पूर्व प्रेमी प्रशांत ने आरे पुलिस स्टेशन में इस बावत बकायदा शिकायत दर्ज कराई है।
प्रशांत ने बताया कि वीना मुंबई में उनके साथ ही रह रही थीं और दुबई जाने की बात भी बताई थी लेकिन उन्होंने वहां जाकर शादी कर ली और उन्हें ये ख़बर मीडिया के माध्यम से पता चली। प्रशांत के मुताबिक जब वो इस बारे में मीडिया से जानकारी लेने की कोशिश करने लगे तो वीना की तरफ़ से धमकी भरे फोन आने लगे। उनके मुताबिक उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किये जाने और देख लेने की धमकी मिल रही है।
पुलिस ने इसे साधारण शिकायत मानते हुए FIR दर्ज करने के बजाय सेक्शन 506 के तहत शिकायत दर्ज की है और कहा है कि वीना देश से बाहर हैं तो फ़िलहाल मुंबई पुलिस कुछ नहीं कर सकती। प्रशांत का कहना है कि पुलिस ने उनसे कहा है कि वो कोर्ट में जाएं तो कोर्ट के निर्देश पर ही पुलिस कुछ एक्शन ले सकती है।