in delhi Vidhan sabha shoeb iqbal said I am a goon
ये सीन किसी फिल्मी ड्रामे की तरह जरूर है लेकिन यहां किसी तरह का कोई दंगल नहीं हो रहा है। हां यहां ज़ोर आज़माइश जरूर हो रही थी। मौका था दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के विश्वासमत हासिल करने का। मनीष सिसोदिया के सदन में विश्वास प्रस्ताव रखते ही गर्मागरम चर्चा का दौर शुरू हुआ। बीजेपी की ओर से हर्षवर्धन समेत तमाम नेताओं ने केजरीवाल सरकार और कांग्रेस को जमकर कोसा। इसी चर्चा के दौरान केजरीवाल सरकार का समर्थन कर रहे जेडीयू विधायक शोएब इकबाल भी बोलने के लिए खड़े हुए शोएब निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी बोलते रहे जिसका बीजेपी विधायकों ने जमकर विरोध किया। लेकिन ये विरोध शोएब इकबाल को नागवार गुजरा और वो आ गए तैश में।
शोएब ने सदन में ही अपना कोट उतार लिया और बीजेपी विधायकों को दो-दो हाथ करने का चैलेंज देने लगे। शोएब ने कहा कि "मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। चाहो तो अभी दो-दो हाथ कर लो"..शोएब की इस हरकत पर सदन में हंगामा मच गया। स्पीकर मतीन अहमद शांति बनाए रखने के लिए बोलते रह गए लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था। स्पीकर ने शोएब से कहा कि ये कोई अखाड़ा नहीं है। यहां कपड़े उतारने की ज़रूरत नहीं है। एक बार तो स्पीकर ने मार्शल को शोएब से बाहर निकालने की बात भी कह डाली थी। लेकिन इस बीच कांग्रेस विधायक हारुन यूसुफ ने किसी तरह शोएब को शांत कराया।