Prime minister, Dr Manmohan Singh on Monday laid the foundation stone of country's largest 2,800MW nuclear power plant at Gorakhpur village in Fatehabad district of Haryana.
गोरखपुर (फतेहाबाद)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को हरियाणा में फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में देश के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयत्र की आधारशीला रखी। 2800 मेगावाट के इस न्यूक्लियर प्लांट की लागत 23502 करोड़ रूपये आ रही है। प्रधानमंत्री ने इस मौक़े पर कहा कि हरियाणा के लोगों ने ऊर्जा पैदा करने की इस विधि को स्वीकार करके एक उदाहरण पेश किया है।
इस प्रोजेक्ट के लिए फतेहाबाद ज़िले के गोरखपुर, खजालहरी और बदोपल गांवों की 1500 एकड़ ज़मीन अधिग्रहित किया गया है जिसके लिए इन गांवों के 847 परिवारों को 450 करोड़ रूपये मुआवज़ा दिया गया है।
प्रस्तावित पावर प्लांट में निर्माण कार्य दो स्तरों में किया जाएगा जिसमें एक बार में दो 700 मेगावाट प्लांट को बनाया जाएगा। पहले स्तर को पूरा करने में करीब जनवरी 2014 से 60 महीने का वक़्त लगेगा और बाकी दो यूनिट्स के तैयार होने में 4 साल का वक़्त लगेगा।
निर्माण कार्य के दौरान 8000 लोगों को काम मिलेगा और आख़िरी स्टेज में पहुंचने पर 1700 लोगों की ज़रुरत है। मुख्य प्लांट के सभी यूनिट्स को बनाने में 23502 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसे 608.5 हेक्टेयर ज़मीन में तैयार किया जाएगा।
इससे पहले प्रोजेक्ट पर अगस्त 2013 में काम शुरू होना था लेकिन कुछ किसानों के विरोध की वजह से इसमें देरी हो गई। वो किसान अपने हिस्से की ज़मीन प्रोजेक्ट में देना नहीं चाहते थे। गोरखपुर, कजालहरी और बदोपल गांवों की 1500 एकड़ ज़मीन अधिग्रहित करने के दौरान 2 साल तक किसानों ने विरोध किया था जिसमें 2 किसानों की मौत भी हो गई थी।