Formula One legend Michael Schumacher, who has been in a medically-induced following a skiing accident in late December, may reportedly never regain consciousness.
लंदन। फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर शायद फिर कभी होश में न आएं। शूमाकर दिसम्बर के आखिर में स्कीईंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद से ही कोमा में हैं।
7 बार फॉर्मूला-वन का ये जर्मन चैंपियन 18 दिनों से कोमा में है। फ्रेंच एल्प्स में स्कीईंग करते हुए एक दुर्घटना में उनका सिर पत्थर से टकरा गया था। एक जर्मन पब्लिकेशन डेली स्टार के मुताबिक मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कहा है कि शूमाकर की हालत इतनी गंभीर है कि हो सकता है कि वो फिर कभी उठ न सकें। साथ ही में ये भी कहा गया है कि डॉक्टरों की अभी कोई योजना नहीं है कि वो शूमाकर को कोमा से उठायें।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्यत: कोमा में गये मरीज़ 14 दिनों में बाहर आ जाते हैं। और शूमाकर का लंबे वक्त से कोमा में जाना इशारा करता है कि उनके मस्तिष्क को काफी नुकसान पहुंचा है। न्यूरो सर्जन ने इस हफ़्ते शूमाकर का फिर से स्कैन किया है।