सोलापुर। पवार की माला जपे कुछ घंटे ही हुये होंगे कि केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने अपने बयान से पलटी मार ली है...
सोलापुर। पवार की माला जपे कुछ घंटे ही हुये होंगे कि केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने अपने बयान से पलटी मार ली है और कहा है कि उनका कहने का मतलब कुछ और था लेकिन वो चाहते हैं कि राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री बने। शिंदे ने कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर शरद पवार देश के प्रधानमंत्री बनें।
सोलापुर में शिंदे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, “मैंने कहा कि पवार महाराष्ट्र से आते हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं, वो बनते हैं तो खुशी होगी लेकिन हमारा मुख्य लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है।”
इससे पहले उन्होंने कहा था कि राजनीति में उन्हें लाने वाले कोई और नहीं बल्कि शरद पवार हैं और वो 1991-92 से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं, लेकिन दिल्ली की राजनीति के कारण वो प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। उन्होंने कहा था कि पवार राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता हैं, लेकिन उन्हें राजनीतिक कर के महाराष्ट्र तक सिमटा दिया गया।
शिंदे के बयान पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुये कहा था कि वो जानते हैं कि राहुल पीएम नहीं बन सकते। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आखिरकार कांग्रेस ने मान ही लिया कि राहुल पीएम नहीं बन सकते हैं, इसीलिए अब उनके सुर बदलने लगे हैं।